बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. saas bahu jokes
Written By

यह चुटकुला आपको इतना हंसाएगा कि पेट दुखने लगेगा : सास ने ली बहू की परीक्षा

यह चुटकुला आपको इतना हंसाएगा कि पेट दुखने लगेगा : सास ने ली बहू की परीक्षा - saas bahu jokes
एक सास ने नई-नवेली बहू से पूछा- बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
 
बहू- तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी।
 
सास- अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?
 
बहू- तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी।
 
सास- अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?
 
बहू- तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।
 
सास (मजे लेते हुए आगे बोली)- और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?
 
बहू (खीझकर)- तो मैं जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें बैठ जाऊंगी।
 
सास- और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तो?
 
बहू- तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला ही खत्म कर दूंगी।