• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rekha reveals she napped between shots on suhaag
Written By

फिल्म सुहाग की शूटिंग के दौरान मूर्ति के पीछे छिपकर यह काम करती थीं रेखा

फिल्म सुहाग की शूटिंग के दौरान मूर्ति के पीछे छिपकर यह काम करती थीं रेखा - rekha reveals she napped between shots on suhaag
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा फिल्म इंडस्ट्री में कई दशकों से राज कर रही हैं। अपने लंबे फिल्मी करियर में रेखा ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में की है और हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया है।


रेखा हाल ही में एक डांस शो में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने 1979 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सुहाग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। रेखा ने बताया कि कैसे वे फिल्म शूट के बीच में दुर्गा देवी की मूर्ति के पीछे जाकर झपकी लेती थीं, ताकि वे कैमरे के सामने फ्रेस लगे। 
 
रेखा ने अपनी एक्टिंग के उस दौर को याद करते हुए कहा की उस समय बेहद लम्बा और थकाऊ वर्किंग शेड्यूल होता था और कलाकारों के पास आज जैसी सुविधाएँ भी नहीं होती थी। शूटिंग के दौरान थकने के बाद वो सोने के लिए जगह ढूँढा करती थी।

फिल्म के सेट पर ही रेखा चुपके से सो जाया करती थी और इस तरह बीच-बीच में झपकी लेने से वो खुद को तरोताजा रखती थी। इसी तरह के कई और किस्से भी रेखा ने शेयर किये जो दर्शकों को बेहद पसंद आये। 
 
मनमोहन के निर्देशन में बनी फिल्म सुहाग में रेखा के अलावा अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरुपा रॉय, कादर खान, रंजीत और जीवन ने अहम भूमिका निभायी थी।
ये भी पढ़ें
शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में आयुष्मान खुराना के साथ नजर नहीं आएंगे राजकुमार राव