मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao has revealed that he stands next to shah rukh khan house mannat for hours earlier
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (16:04 IST)

शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए घंटों मन्नत के बाहर बैठे रहते थे राजकुमार राव

शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए घंटों मन्नत के बाहर बैठे रहते थे राजकुमार राव | rajkummar rao has revealed that he stands next to shah rukh khan house mannat for hours earlier
राजकुमार राव बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है, इसके बारे में तो हर कोई जानता है। हाल ही में राजकुमार ने एक रेडियो शो पर ये बताया कि एक दौर था जब वह शाहरुख खान के घर के बाहर घंटों बैठ कर उनका इंतजार किया करते थे।


नेहा धूपिया के रेडियो शो 'नो फिल्टर नेहा' में राजकुमार राव ने बताया, जब वो शुरू-शुरू में मुंबई आए थे, तो 6 से 7 घंटे तक शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर बैठकर इंतजार किया करते थे। हालांकि तब वह एक भी बार शाहरुख को नहीं देख पाए। 
राजकुमार ने बताया कि एक बार उन्होंने गौरी खान की एक झलक जरूर मिली थी। यह उनके लिए बहुत ही खुशी का पल था। उन्होंने बताया कि आखिरकार जब वो बांद्रा के महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे तो शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। राजकुमार राव ने पूछा कि क्या वो उनसे मिल सकते हैं? 
 
आखिरकार राजकुमार की अपने फेवरेट एक्टर से ड्रीम मीटिंग हो गई। साथ ही राजकुमार राव ने नेहा धूपिया को ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान ने पहली मीटिंग को यादगार बनाया। राजकुमार राव ने बताया कि शाहरुख खान बहुत ही स्वीट तरीके से पेश आए, राजकुमार राव को ये जान कर बहुत ही ज्यादा खुशी हुई कि शाहरुख खान उनके काम वगैराह के बारे में जानते हैं।
 
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ परफॉर्म किया था। दोनों ने 'चल छइआं छइयां' गाने पर फरफॉर्म किया था। इस परफॉर्मेंस के बाद वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था, 'मुझे मेरे आइडल शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं सर।' 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने बताया, आखिर क्यों नहीं करना चाहतीं सेक्स कॉमेडी