• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan, Kaabil
Written By

रईस बनाम काबिल... किसको मिले ज्यादा स्क्रीन्स

रईस बनाम काबिल... किसको मिले ज्यादा स्क्रीन्स - Raees, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan, Kaabil
रईस और काबिल की सबसे बड़ी लड़ाई स्क्रीन्स को लेकर थी। सिनेमाघरों की संख्या सीमित है और दो बड़ी फिल्मों का बंटवारा इनके बीच होना था। 'रईस' का ट्रेलर जब जारी हुआ तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों का रुझान 'रईस' की तरफ हुआ। उन्हें इस फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा में देखने वाले दर्शकों के लायक मसाला नजर आया। रईस को 60 प्रतिशत सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मिले, जबकि काबिल को 40 प्रतिशत। हालांकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की तुलना में मल्टीप्लेक्सेस से कलेक्शन ज्यादा होते हैं। 
मल्टीप्लेक्स वालों को दोनों ही फिल्मों में दम नजर आया। चूंकि रितिक की तुलना में शाहरुख खान ज्यादा बड़े सितारे हैं इसलिए मल्टीप्लेक्स वालों ने शाहरुख की फिल्म 'रईस' को 55 प्रतिशत शो और रितिक की फिल्म 'काबिल' को 45 प्रतिशत शो दिए हैं। पीवीआर मल्टीप्लेक्स वालों ने दोनों फिल्मों को 50-50 प्रतिशत स्क्रीन्स दिए हैं।
 
फिल्मों के व्यवसाय पर भी मल्टीप्लेक्स का बंटवारा निर्भर करता है। यदि कोई फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके शो की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मोटे तौर पर कहा जाए तो रईस लगभग 2700 स्क्रीन्स पर और काबिल लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
मजेदार हास्य चुटकुला : आवाज नीचे...