सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhika madan signed a three film deal with dinesh vijan
Written By

राधिका मदान की चमकी किस्मत, दिनेश विजन के साथ साइन की 3 फिल्में!

Radhika Madan
फिल्म पटाखा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान इन दिनों खूब छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ रिलीज हुई है। भले ही अस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन राधिका की परफॉमेंस की सभी ने तारीफ की है।


वहीं अब खबर है कि प्रोड्यूसर और निर्देशक दिनेश विजन ने राधिका का काम देखकर उनके साथ 3 फिल्मों की डील साइन की है। पहली फिल्म इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम की सीक्वल होगी। इसके अलावा दूसरी फिल्म में उनके अपोजिट सनी कौशल होंगे और तीसरी फिल्म अभी पाइपलाइन में है। 
 
राधिका ने टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से अपने करियर की शुरूआत की थी। राधिका मदान दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली हैं। उन्हें बड़े पर्दे पर पहला मौका विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में मिला था।
 
वहीं हिंदी मीडियम के सीक्वल की बात करे तो इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। खबरें है कि करीना पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगी। 19 साल के फिल्मी करियर में करीना पहली बॉर कॉप का रोल निभाएंगी।
ये भी पढ़ें
कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी कियारा आडवाणी!