• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhika Apte, Phobia, Aunty
Written By

राधिका का रियल लाइफ फोबिया... आंटी फोबिया

राधिका आप्टे
राधिका आप्टे की फिल्म 'फोबिया' 27 मई को प्रदर्शित होने जा रही है और इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता भी है। फिल्म में राधिका को तो फोबिया है ही, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें बड़ा ही मजेदार 'आंटी फोबिया' है। 
 
राधिका कहती हैं कि जब आप कम उम्र की होती है तो आंटियां कहती हैं कि बेटा तुम कब शादी करोगी? तुम्हारा रंग सांवला हो गया है। 
 
जब आप की उम्र बढ़ती है तो यह फोबिया खतरनाक हो जाता है। मन में डर समाया रहता है कि कही कोई आंटी न कह दे। तो ये है आंटी फोबिया। 
ये भी पढ़ें
सलमान को लेकर बनाई 4 ब्लॉकबस्टर... अब रहेंगे दूर