'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल पर लगा नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप, कंटेस्टेंट के पिता ने कही यह बात
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। राघव पर नार्थ-ईस्ट की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ नस्लवाद टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
शो की एक एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें राघव जुयाल गुवाहाटी असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाते वक्त अजीब लहजे में बोलते नजर आ रहे हैं, जिसे वो जिबरिश चाइनीज कहते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राघव पर रेसिस्ट कमेंट करने के आरोप लगने लगे और उनकी ट्रोलिंग होने लगी।
It's 2021, but the #racist Indians still practicing "Chinese" "momo" "ching chong" #racism as a comic element on their national television with their #bollywood celebs applauding it. The racist host @TheRaghav_Juyal introducing Gunjan Sinha from Assam in a show on @ColorsTVpic.twitter.com/qcPsgiWfXg
वहीं अब कंटेस्टेंट गुंजन के पिता रणधीर सिन्हा राघव के सपोर्ट में सामने आए हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, मैं भी इस शो का हिस्सा था। मेरी बेटी ने यूट्यूब देखकर चाइनीज बोलना सीखा। जब उसे उसके टैलेंट्स के बारे में पूछा गया तब उसने कहा था कि वह चाइनीज बोल सकती है। तो उन्होंने (डांस दीवाने शो की टीम ने) उसे चाइनीज बोलने को कहा। इसलिए उन्होंने इसे स्क्रिप्ट में डाला था।
राघव को सपोर्ट करते हुए गुंजन के पिता ने कहा, चाइनीज भाषा बोलने का और नॉर्थ ईस्ट से होने का कोई कनेक्शन ही नहीं है। अगर उनकी लाइन्स में कुछ होता, तो मैं इसपर जरूर बोलता क्योंकि हम सब असम से हैं।
बता दें कि विवाद बढ़ता देख राघव ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी थी। राघव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, मेरी एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसके लिए मुझे हेट कमेंट्स मिल रहे हैं और रेसिस्ट कहा जा रहा है। पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकालकर जज करना ना मेरी मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं है।
उन्होंने कहा, दरअसल, शो में छोटी बच्ची गुंजन गुवाहाटी से आई थी। हम बच्चों से पूछते हैं कि आपकी हॉबी क्या है। तब गुंजन ने बताया कि मैं चाइनीज में बात कर सकती हूं। चाइनीज मतलब जिबरिश में। जब भी वह यह कहती तो हम सब हंसते थे। वह सारे एपिसोड्स में वैसे ही बोलती थी। इसी वजह से शो के एक एपिसोड में मैंने उसे उसके तरीके से बुलाया था। जब आप सारे एपिसोड्स देखेंगे तो आप समझ पाएंगे।