पीएस 1 : पोन्नियिन सेल्वन के पहले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, धीरे-धीरे बना रही है दर्शकों के दिलों में जगह
पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) के हिंदी वर्जन को बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) से कड़ी टक्कर मिली क्योंकि इसमें रितिक रोशन और सैफ अली खान जैसे सितारे हैं। इसके बावजूद पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) का पहले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहा।
पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) में ऐश्वर्या राय बच्चन, छिया विक्रम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे हैं। पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) 30 सितंबर को रिलीज हुई।
पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) को हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिलीज किया गया। यदि पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) ने पहले सप्ताह में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) के हिंदी वर्जन की बात की जाए तो इस फिल्म ने पहले सप्ताह में कुल 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पीएस 1: पोन्नियिन सेल्वन (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) धीरे-धीरे दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना रही है। उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म (PS1 Ponniyin Selvan Box office collection) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी।