प्रियंका ने कहा- निर्भया, हम तुम्हें कभी भूल नहीं पाएंगे
प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए एक भावुक नोट लिखा और कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई जिसकी मांग पूरा देश कर रहा था। उच्चतम न्यायालय ने 16 दिसंबर, 2012 को 23 साल की पीड़िता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए चार व्यक्तियों को मिली मौत की सजा बरकरार रखी।
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘न्याय वह चीज है जिसकी पूरा देश पांच साल पहले मांग कर रहा है और जिसने पूरे देश को मामला भूलने नहीं दिया। इस लड़ाई में शामिल हुई हर आवाज जोरदार एवं साफ थी कि इन छ: दोषियों को सजा दी जाए। आखिरकार वे इसकी कीमत चुकाएंगे। इस तरह के अपराधों की बर्बरता मैं स्वीकार नहीं कर सकती।’’ इन छ: दोषियों में से एक की मौत हो चुकी है जबकि एक किशोर है जो अब सुधार गृह से छूट चुका है।
34 साल की अभिनेत्री ने कहा कि वह यह नहीं समझ पातीं कि 21वीं सदी के समाज में कभी भी किस तरह ऐसा कोई नृशंस अपराध हो सकता है। उन्होंने कहा कि अतीत बदला नहीं जा सकता और इसलिए हर नागरिक को प्रण लेना चाहिए कि वे भविष्य में इस तरह के ‘‘बर्बर अपराधों’’ का विरोध करना बंद नहीं करेंगे।
अभिनेत्री ने कहा, ‘न्याय प्रणाली ने उसकी (निर्भया) आवाज सुनी, मुझे इस पर गर्व है। उसने अपने मृत्यु पूर्व बयान में अपील की थी कि उसके गुनहगारों को बख्शा ना जाए।’’(भाषा)