बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Priyanka Chopra is seen doing bang action in web series Citadel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (11:51 IST)

'सिटाडेल' में धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रहीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- सीरीज का हर स्टंट हैरान कर देने वाला

'सिटाडेल' में धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रहीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- सीरीज का हर स्टंट हैरान कर देने वाला | Priyanka Chopra is seen doing bang action in web series Citadel
Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर 'सिटाडेल' हर तरफ धूम मचा रहा हैं। इस ग्लोबल स्पाई एक्शन से भरपूर सीरीज में जितना लोग प्रियंका और रिचर्ड की हॉट केमेस्ट्री को एंजॉय कर रहें है, उससे कहीं ज्यादा इस सीरीज के धमाकेदार एक्शन की चर्चा हो रही है। 

 
अब जब सिटाडेल अपने फिनाले एपिसोड के बेहद करीब पहुंच गया है, जोकि 26 मई को स्ट्रीम करेगा, तो इस स्पाई सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर फैंस के बीच बातें भी तेज हो गई है। ऐसे में प्रिंयका और रिचर्ड ने सीरीज में दिखाए गए हाई ऑक्टेन एक्शन्स सीन्स को लेकर बात की। सिटाडेल के जोरदार स्टंट ने अब तक फैन्स को सीरीज से बांधे रखा है। 
 
वहीं स्टंट के स्पेस और ट्रेन सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए रिचर्ड मैडेन ने साझा किया, ट्रेन सीक्वेंस को वास्तव में शूट करने के लिए तैयार होना एक कॉम्प्लिकेटेड प्रोसेज था क्योंकि हमारे पास एक छोटी सी जगह थीं। और हमने इस अद्भुत स्टंट टीम के साथ वास्तव में बारीकी से काम किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमारी ताकत क्या है, चाहे वह स्पीड हो या तेजी, या फोर्स हो और हम उन्हें इस स्पेस में कैसे शामिल कर सकते हैं।
 
उन्होंने आगे कहा, इसलिए हम शूटिंग शुरू करने से पहले स्टूडियो में घुसने में कामयाब रहे और फुटवर्क और गनप्ले की भाषा समझी। हम इन सभी चीजों को वहां कैसे शामिल कर सकते हैं? ठीक है, हमारे पास एक बंदूक है, लेकिन हम इसे तलवार के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? मैं इसे बैटरिंग रैम के रूप में कैसे उपयोग कर सकता हूं? मैं इसे कैसे लोड कर सकता हूं और इसे फेंक सकता हूं ताकि दूसरा एक्टर इसे फायर कर सके? इसलिए, वे वास्तव में नादिया और मेसन के दिल से जुड़ गए थे, जो दो लोग हैं जो एक सुपर हथियार बनाने के लिए एक साथ खूबसूरती से काम कर सकते हैं।
 
इस पर प्रियंका चोपड़ा आगे कहती हैं, मुझे लगता है कि एंथनी और जोई शो में सबसे अविश्वसनीय स्टंट टीम लेकर आए हैं। उन्होंने इस बिजनेस में बेस्ट के साथ काम किया है। और हम वास्तव में लकी हैं कि हमें ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। हमारी स्टंट टीम कमाल थी। 
 
प्रियंका ने कहा, मुझे सचमुच लगता है कि नादिया का किरदार बहुत ही शानदार है, और वह अपने शरीर और अनुभवों पर भरोसा करती है। और मैंने जो स्टंट किए उनके साथ मुझे बहुत कुछ एक्सप्लोर करने को मिला। हर बार जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ी, तो स्टंट बस बड़े और बड़े और बड़े होते गए। और इसकी कल्पना करना आश्चर्यजनक था और फिर सेट पर जाकर वास्तव में इसे एग्जीक्यूट करना था। यह बहुत अच्छा था।
 
वहीं एक्टर स्टेनली टुकी के मुताबिक, एक्शन सीक्वेंस असाधारण हैं, और फाइटिंग सीन्स अमेजिंग और सोफेस्टिकेटेड हैं। दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अब प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह सीरीज एजीबीओ के लिए एंथोनी रूसो, जोई रूसो, माइक लारोका, एंजेला रूसो-ओटस्टॉट और स्कॉट नेम्स द्वारा एग्जीक्यूटिव निर्मीत है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
लाइव परफॉर्मेंस करने लखनऊ पहुंचे कैलाश खेर को आया गुस्सा, बोले- तमीज सीखो...