• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prince Narula and Yuvika Chaudhary are accused of taking a bribe of Rs 20 Lakhs for the show Roadies XX
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (14:16 IST)

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी पर लगा रोडीज में सिलेक्शन के लिए 20 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

MTV adventure reality show
एमटीवी का एडवेंचर रियलिटी शो 'रोडीज XX' इन दिनों सुर्खियों मेंबना हुआ है। इसन दिनों नए सीजन के ऑडिशन चल रहे हैं। इसी बीच यह शो विवादों में आ गया है। शो के गैंग बॉस प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है।
 
शो में एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला पर 20 लाख रुपए रिश्वत माने का आरोप लगाया है। कंटेस्टेंट ने दावा किया कि प्रिंस ने प्रतियोगिता में जगह पक्की करने के लिए उनसे 20 लाख रुपए मांगे। यह सब होस्ट रणविजय सिंह के खुलासे के बाद हुआ है। 
 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 'रोडीज' ऑडिशन में जगह बनाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। एक दूसरे कंटेस्टेंट ने दावा किया कि उसने युविका चौधरी के जरिए प्रिंस नरूला से संपर्क किया था। पत्नी का नाम घसीटने पर प्रिंस आग बबुला हो जाते हैं। 
 
प्रिंस ने कहा, मेरा भाई पिछले 5 साल से आ रहा है ऑडिशन्स देने और पिछले साल के बाद उसने आखिरकार बंद किया ऑडिशन देना क्योंकि उसका नहीं हुआ। और मैंने किसी को नहीं बोला कि मेरा भाई आ रहा है। प्लीज देखना। खुद ऑडिशन्स दे और आ। 
 
प्रिंस गुस्से में कहते हैं, 'तुझे लगता है कि हम बिकाऊ हैं?' इसके बाद, दूसरे कंटेस्टेंट ने दावा किया कि किसी ने उन्हें बताया कि पिछले साल का रोडीज सिवेट, प्रिंस की पत्नी युविका से संपर्क करने के बाद ही शो में शामिल हुआ था। इसके बाद प्रिंस कहते हैं, 'देखो मेरे तक बात होती ना मैं कुछ नहीं बोलता। लेकिन अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है। 
ये भी पढ़ें
दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज