गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta reveal salman khan taught her husband hindi abusive words
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:25 IST)

सलमान खान ने उठाया प्रीति जिंटा के पति को हिन्दी नहीं आने का फायदा, सिखा दीं गालियां

सलमान खान ने उठाया प्रीति जिंटा के पति को हिन्दी नहीं आने का फायदा, सिखा दीं गालियां - preity zinta reveal salman khan taught her husband hindi abusive words
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रीति शादी के बाद पति जीन गुडइनफ के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। भले ही दोनों अलग-अलग देश के हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के यहां के ट्रेडिशन्स अच्छे से फॉलो करते हैं।

 
प्रिटी अक्सर पति जीन गुडइनफ के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं। लॉकडाउन में जहां प्रीति ने पति के बाल काटे थे तो कुछ दिनों पहले जीन के साथ वर्कआउट करती तस्वीरें भी शेयर की थीं। कुछ महीनों पहले प्रिटी जिंटा ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने पति जीन गुडइनफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ मजेदार बातें शेयर की थीं। 
 
इस दौरान प्रिटी ने बताया था कि सलमान खान ने उनके पति को कुछ गालियां सिखा दी हैं, जिसे वो कई बार सलमान की नकल करते हुए दोहराते हैं।
 
प्रिटी के मुताबिक, जीन को हिन्दी नहीं आती और इसका फायदा मैं खुद कई बार उठाकर उनके साथ शरारत कर चुकी हूं। इतना ही नहीं सलमान खान ने भी उनको हिन्दी में कुछ गालियां सिखा दी हैं। 
 
प्रीति ने कहा, मुझे खुशी है कि उन्हें ज्यादा हिन्दी नहीं आती। मैं उन्हें 'पति परमेश्वर' कहकर बुलाती हूं। जीन ने जब पत्नी के लिए कुछ इससे मिलता-जुलता शब्द पूछा तो मैंने उनको 'मालकिन' बता दिया। अब वो मुझे इसी नाम से बुलाते हैं।
 
बता दें कि प्रीति जिंटा से जीन गुडइनफ की पहली मुलाकात फेसबुक पर फैंस से लाइव चैट करते हुए हुई थी। जीन लॉस एंजिलिस के सैंटा मोनिका में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 29 फरवरी, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे। 
 
प्रीति जिंटा ने महज 23 साल की उम्र में फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। प्रीति ने तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस की टॉपलेस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका