गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta father in law passed away actress wrote emotional post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 27 अगस्त 2023 (11:18 IST)

प्रीति जिंटा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के ससुर का निधन

प्रीति जिंटा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के ससुर का निधन | preity zinta father in law passed away actress wrote emotional post
Preity Zinta's father-in-law passes away: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्ट्रेस के ससुर जॉन स्विंडल का निधन हो गया है। ससुर के निधन की जानकारी प्रीति ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
 
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ससुर जॉन स्विंडल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं। प्रीति के साथ उनके ससुर उनका हाथ थामे उनके साथ खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, प्रिय जॉन, मैं आपकी दयालुता और सबसे बढ़कर आपकी समझदारी को याद करूंगी। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपके पसंदीदा भारतीय खाने पकाना और सूरज की रोशनी में हर विषय पर बातचीत करना पसंद था। मेरे और मेरे परिवार के लिए अपना घर और दिल खोलने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके बिना घर कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं जानती हूं कि आप अभी शांति में हैं और एक खुशहाल जगह पर हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले।
 
बता दें कि एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, राइटर और क्रिकेट टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने साल 2016 में लॉस एंजिल्स के जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। शादी के बाद एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में बस गईं, हालांकि वह अक्सर भारत आती हैं और अपनी फैमिली और बिजनेस पर ध्यान देती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, #AskSRK सेशन में रिलीज किया 'नॉट रमैया वस्तावैया' सॉन्ग का टीजर