सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pratyusha Banerjee 4th death anniversary, father says couldnt get flowers amid lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (17:50 IST)

प्रत्यूषा बनर्जी की चौथी पुण्यतिथि: लॉकडाउन के चलते पिता को नहीं मिली एक्ट्रेस की फोटो पर चढ़ाने के लिए माला

Pratyusha Banerjee
टीवी शो बालिका वधु की ​​आनंदी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को 4 साल पूरे हो चुके हैं। 1 अपैल 2016 को प्रत्यूषा के गोरेगांव स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ उनका शव मिला था। प्रत्यूषा बनर्जी की चौथी पुण्यतिथि के दिन उनके पिता शंकर बनर्जी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनको अपनी दिवंगत बेटी की फोटो पर चढ़ाने के लिए फूलों की माला नहीं मिली।



शंकर बनर्जी ने खुलासा किया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें प्रत्यूषा की फोटो पर चढ़ाने के लिए फूलों की माला मिलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने घर के बाहर लंबे समय तक फूल या माला नहीं मिली। बाद में उन्हें जैसे-तैसे कुछ फूल मिले तो उसी से ही प्रत्युषा की फोटो के लिए उन्होंने माला तैयार की।
 

बता दें, प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था। केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है। प्रत्यूषा की पिता ने मामले को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि हमारा सबसे बड़ा दु:ख यह है कि मुकदमा अभी भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: करिश्मा कपूर ने पीएम केयर फंड और सीएम राहत कोष में दिया दान