• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Durga Puja will not be big organized in West Bengal due to Corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:16 IST)

बंगाल में दुर्गा पूजा पर Corona का साया, नहीं होगा बड़ा आयोजन

बंगाल में दुर्गा पूजा पर Corona का साया, नहीं होगा बड़ा आयोजन - Durga Puja will not be big organized in West Bengal due to Corona virus
कोलकाता। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव के चलते दुर्गा पूजा के बजट पर असर पड़ने जा रहा है और आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि इस बार कॉर्पोरेट विज्ञापनदाता कम हो जाएंगे, जिससे आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं हो पाएगा।

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा इस वर्ष अक्टूबर में है। कोलकाता और उपनगरों के सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों के मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ ने कहा कि बड़े आयोजकों को भी बजट में 40 से 50 फीसदी की कटौती करनी पड़ सकती है।

फोरम के अध्यक्ष काजल सरकार ने कहा, पिछले वर्ष आर्थिक नरमी की वजह से कई आयोजकों को बजट कम करना पड़ा था क्योंकि प्रायोजकों की कमी थी। इस साल हालात और खराब हैं। कोलकाता में करीब 3 हजार दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जबकि राज्य में यह आंकड़ा 30 हजार है।
ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बना जयपुर का रामगंज, भीलवाड़ा को भी पीछे छोड़ा