• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film radhe shyam will create history by bringing his own unique version in metaverse
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (18:07 IST)

सिनेमा जगत में इतिहास रचने जा रही प्रभास की 'राधे श्याम', मेटावर्स पर देखने मिलेगा फिल्म का अनूठा वर्जन

सिनेमा जगत में इतिहास रचने जा रही प्रभास की 'राधे श्याम', मेटावर्स पर देखने मिलेगा फिल्म का अनूठा वर्जन - prabhas film radhe shyam will create history by bringing his own unique version in metaverse
साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' जल्द ही विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में प्रशंसकों के बीच इस फिल्म की प्रत्याशा साफ देखने मिल रही है और अब निर्माता फैंस की इस उत्सुकता को एक कदम आगे बढ़ाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

 
दरअसल, 'राधे श्याम' दुनिया की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो लोगों को मेटावर्स में अपने खुद के अवतार बनाने का मौका देगी। इससे पहले कभी भी किसी फिल्म ने मेटावर्स जैसे गतिशील ब्रह्मांड की खोज नहीं की है और इसके साथ ही ये पहली ऐसी परियोजना है, जिसने एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है।
 
इसी के साथ मनोरंजन प्रेमी अब राधे श्याम के मेटावर्स लिंक के माध्यम से अपना अलग अवतार बना सकेंगे, जो आज लाइव हो गया है। बता दें कि हाल ही में मुंबई में फिल्म के नए ट्रेलर को प्रभास, पूजा हेगड़े, निर्देशक राधा कृष्ण कुमार, निर्माता भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था, जिसके प्रशंसकों ने इसे अब तक की सबसे अभूतपूर्व फिल्म बताया है।
 
ये एक बहुभाषी प्रेम कहानी है, जो 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है, जो एक बहुत ही नॉवेल और अलग अवधारणा की तलाश करता है, जैसा कि राधे श्याम के खास कर्टेन रेज़र वीडियो में देखा गया। वैसे एक तरफ उम्मीद है कि फिल्म के गाने, पोस्टर और टीजर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा, वहीं दूसरी तरफ इसके कर्टेन रेजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
 
इस फिल्म में पहली बार, सुपरस्टार प्रभास हस्तरेखाविद् की अलग भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, दिग्गज अमिताभ बच्चन की एक सूत्रधार के रूप में आवाज सुनाई देने वाली हैं। फिल्म में इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद के खूबसूरत विसयूअल सीन्स देखने मिलने वाले हैं, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री जादुई स्पर्श की तरह है।
 
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है। जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
'दोस्ती अनोखी' के एक्टर राजेंद्र गुप्ता बोले- सच्चा रिश्ता तो उम्र और लिंग से होता है परे