• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja Mishra, Gang Rape, Bigg Boss
Written By

मॉडल और बिग बॉस प्रतियोगी पूजा मिश्रा के साथ गैंग रेप!

पूजा मिश्रा
विवादास्द शख्सियत, मॉडल और बिग बॉस (सीजन 5) प्रतियोगी पूजा मिश्रा ने जयपुर में तीन लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कराया है। 10 जून को पूजा अपने नए शो के प्रमोशन और शूटिंग के लिए यहां आई थी। 
 
रिपोर्ट के अनुसार पूजा ने तीन वीडियोग्राफर को हायर किया। रोजाना आठ हजार रुपये देने की बात तय हुई। शूटिंग के बाद होटल ग्रैंड उनियार में पूजा ने तीनों को पार्टी दी। पूजा के अनुसार तीनों आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर गैंग रेप किया। पूजा जब होश में आईं तो पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। (अगले पेज पर पूजा का हॉट अंदाज)
पूजा इसके पहले भी कई विवादों का हिस्सा रही हैं। अक्सर वे छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगाती रहती हैं। एक होटल में वे बिना बिल दिए ही निकल पड़ी थीं। जब उन्हें रोका तो उन्होंने मारपीट की। इसका वीडियो भी वायरल हुई। 
ये भी पढ़ें
उड़ता पंजाब डाउनलोड करना चाहते हैं... शनिवार तक रुकें