शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pooja hegde to play female lead in akshay-kumar-starrer rohit shetty film sooryavanshi
Written By

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में पुलिस वाले संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े!

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में पुलिस वाले संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े! - pooja hegde to play female lead in akshay-kumar-starrer rohit shetty film sooryavanshi
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार साल 2019 में कई बड़ी फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय एक के बाद एक कई फिल्में साइन कर रहे हैं। अक्षय रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं। रोहित ने अपनी फिल्म सिम्बा के आखिरी सीन में इस फिल्म की पहली झलक भी दिखाई है। 
 
इस फिल्म की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है। वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट कौन सी अदाकारा नजर आने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में हीरोइन का रोल काफी छोटा होने वाला है। इस फिल्म में फीमेल लीड को सिर्फ 15 से 20 मिनट मिलने वाले है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय चाहते है कि रोहित इस फिल्म के लिए पूजा हेंगडे के नाम को कंसीडर करें। अक्षय रोहित से कई दफा कह चुके है कि पूजा इस रोल के लिए बिल्कुल फिट है। अक्षय और पूजा की जोड़ी अगली फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखने वाली है। अब देखना होगा की क्या रोहित पूजा का नाम फाइनल करते है या फिर किसी और की तलाश में निकलेंगे।
ये भी पढ़ें
बहुत मजेदार है ससुर-बहू का यह चुटकुला : इलायची खत्म हो गई है...