• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pooja Hegde enjoys Retro screening in London with Varun Dhawan and Mrunal Thakur
Last Updated : शुक्रवार, 2 मई 2025 (15:44 IST)

वरुण धवन-मृणाल ठाकुर के साथ पूजा हेगड़े ने लंदन में देखी अपनी फिल्म 'रेट्रो', निभा रहीं यह किरदार

Varun Dhawan
पूजा हेगड़े और सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज इस मौके पर लोकेश कनागराज के साथ मौजूद रहे, लेकिन पूजा मुख्य स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो सकीं। इसके बावजूद, उन्होंने ग्लासगो, लंदन में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। 
 
इस स्क्रीनिंग के साथ पूजा के साथ उनकी अगली फिल्म 'हाय जवानी तो इश्क होना है' के सह-कलाकार वरुण धवन और मृणाल ठाकुर भी मौजूद थे।
 
पूजा हेगड़े फिल्म में सूर्या के अपोजिट लीड रोल में नजर आ रही हैं। वह रुक्मणि का किरदार निभा रही हैं—जो एक डॉक्टर और उपचारक हैं और हर तरह की हिंसा के खिलाफ हैं। हाल ही में पूजा ने सोशल मीडिया पर इस किरदार के पर्दे के पीछे की झलकियां साझा कीं और एक भावुक पोस्ट लिखी। 
 
उन्होंने रुक्मणि को “सबसे पवित्र आत्मा, मासूम लेकिन बुद्धिमान” बताया और कहा, “काश हम सब रुक्कु जैसे बन सकें। रुक्कु बनना मेरी जिंदगी का सबसे मज़ेदार अनुभव रहा।”
 
रेट्रो रिलीज़ हुए सिर्फ एक दिन ही बीता है और पूजा पहले ही दिल जीत रही हैं—आलोचकों और दर्शकों दोनों से। नेटिज़न्स ने उनके प्रदर्शन को उनका 'अब तक का सर्वश्रेष्ठ' करार दिया है और फिल्म में उनके रोमांटिक और सॉफ्ट टच की जमकर तारीफ की है, जो गैंगस्टर ड्रामा को एक अलग रंग देता है। 
 
रुक्मणि के रूप में उन्होंने एक पैन-इंडियन एक्ट्रेस के रूप में अपनी रेंज और गहराई से प्रभावित किया है। रेट्रो के साथ पूजा हेगड़े ने अपने करियर में एक और दमदार फिल्म जोड़ ली है—और ऐसा लगता है कि वह रुकने के मूड में नहीं हैं। 
 
फिलहाल पूजा यूके में हैं, जहां वह अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म हाय जवानी तो इश्क होना है की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन हैं। यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं और जल्द ही इसके रिलीज होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
साउथ इंडिया का स्विट्जरलैंड कहलाती है ये जगह, मनमोहक वादियां और चाय के बागान बनाते हैं इसे परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन