• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malaika arora questions about her love life numerologist suggest name and house change
Last Modified: शुक्रवार, 2 मई 2025 (15:06 IST)

51 साल की मलाइका अरोरा की लाइफ में होगी नए प्यार की एंट्री, न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दी घर बदलने की सलाह!

Malaika Arora prediction
मलाइका अरोरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को करीब 6 साल तक डेट किया। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती थी। 
 
लेकिन अब मलाइका और अर्जुन कपूर भी अलग हो चुके हैं। फिलहाल मलाइका सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि मलाइका नए प्यार की तलाश में जरूर है। हाल ही में एक इवेंट में मलाइका ने एक न्यूमेरोलॉजिस्ट से अपनी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछे। 
 
न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविंद सूद से मलाइका ने पूछा कि 2025 में उनकी लव लाइफ कैसी रहेगी? इस पर न्यूमेरोलॉजिस्ट ने कहा कि अगर मैं एकदम सही कहूं तो आपकी लव लाइफ 2025 में एकदम 10 में से 10 नंबर की होगी। 
 
यह सुनकर मलाइका ने कहा, चलो ये तो अच्छा है। मैं बहुत जमीनी स्तर की इंसान हूं। जब भी मैं टैरो जैसी चीजों में गई हूं, तो किसी के साथ हो गई हूं। 
 
नाम की स्पेलिंग बदलने की मिली सलाह 
न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका को खास सलाह देते हुए कहा कि वह अपने नाम की स्पेलिंग को बदल लें और जल्द से जल्द अपना घर भी बदलें। इन बदलावों को करने से उनकी लव लाइफ शानदार होगी और पॉजीटिव एनर्जी के साथ नए और मजबूत रिश्ते की शुरुआत होगी। 
ये भी पढ़ें
WAVES 2025 समिट में कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली ने शेयर किया खास मोमेंट, वीडियो हुआ वायरल