माउथ पब्लिसिटी किस तरह किसी फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाती है इसका उदाहरण है 'पिंक'। पिंक एक गंभीर किस्म की फिल्म है और इस वजह से फिल्म की ओपनिंग जोरदार नहीं रहने की उम्मीद थी।
लोगों ने रिपोर्ट जान कर फिल्म देखने का फैसला किया। पहले दिन का कलेक्शन 4.32 करोड़ रुपये रहा।
जैसे ही फिल्म को समीक्षकों ने जोरदार रेटिंग दी और माउथ पब्लिसिटी सकारात्मक हुई कलेक्शन में इजाफा पहले दिन की शाम से ही देखने को मिला। दूसरे दिन कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन कलेक्शन का आंकड़ा 7.65 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
तीसरे दिन के कलेक्शन तो पहले दिन के कलेक्शन से दोगुने से भी ज्यादा रहे। इस दिन फिल्म ने 9.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 21.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा बेहतरीन कहा जा सकता है।