• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raaz Reboot, Pink, Box Office
Written By

Box Office : कैसा रहा 'राज़ रिबूट' का पहला वीकेंड?

Box Office : कैसा रहा 'राज़ रिबूट' का पहला वीकेंड? - Raaz Reboot, Pink, Box Office
राज़ रिबूट को लोकप्रिय 'राज़' सीरिज का चौथा भाग होने से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग मिली, लेकिन कलेक्शन वीकेंड पर एक जैसे ही रहे। रविवार छुट्टी होने के बावजूद कलेक्शन में उछाल नहीं आया। 

फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.49 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेण्ड का कुल कलेक्शन रहा 18.09 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म को 'पिंक' से जोरदार टक्कर मिली, यही कारण है कि मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की तुलना में कम दर्शक मिले।
 
फिल्म 30 करोड़ की लागत से तैयार हुई है जिसमें से विभिन्न अधिकारों के जरिये 17 करोड़ रुपये वसूल हो चुके हैं। निर्माताओं ने भारत में 20 करोड़ रुपये में वितरकों को अधिकार बेच कर मुनाफा कमा लिया है। देखना ये है कि वितरक फिल्म से फायदा कमा पाते हैं या नहीं।