बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. palak tiwari talk about link up rumours with ibrahim ali khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (16:19 IST)

इब्राहिम अली खान संग रिलेशनशिप की खबरों पर पलक तिवारी बोलीं- प्यार का कोई पैमाना नहीं...

इब्राहिम अली खान संग रिलेशनशिप की खबरों पर पलक तिवारी बोलीं- प्यार का कोई पैमाना नहीं... | palak tiwari talk about link up rumours with ibrahim ali khan
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने बॉलीवुड डेब्यू के पहले ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। पलक जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। पलक कभी अपने ग्लैमरस फोटोशूट तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर छाई रहती हैं। बीते काफी समय से पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जुड़ रहा है।

 
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को अक्सर पार्टियों में साथ स्पॉट किया जाता है। एक बार पैपराजी द्वारा इब्राहिम संग पलक को स्पॉट किए जाने पर उन्होंने अपना चेहरा तक छुपा लिया था। इसी वजह से पलक और इब्राहिम को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
 
वहीं अब पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम अली खान संग अपने लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है। ईटाइम्स संग बातचीत केदौरान पलक तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ और डेटिंग की खबरों पर बात की। पलक ने कहा, दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में काफी बिजी रखा है और मैं संतुष्ट हूं।
 
पलक ने कहा, यही मेरा एकमात्र फोकस है और यह मेरे लिए बहुत ही अहम साल है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है। मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहूंगी। इसके साथ ही पलक ने ये भी कहा कि प्यार का कोई पैमाना या भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि कब और कहां और किससे प्यार होगा। इस समय मेरे लिए काम पहले है। 
 
पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' में नजर आई थी। वह जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। इसके अलावा पलक संजय दत्त के साथ 'द वर्जिन ट्री' में भी दिखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने 'येंतम्मा' का टीजर रिलीज, दिखेगा सलमान खान का लुंगी अवतार