रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pakistani actress meera jee to star in remake of bollywood film pakeezah
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (15:48 IST)

'पाकीजा' का बनने जा रहा पाकिस्तानी रीमेक, यह एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

movie pakeezah
साल 1972 में रिलीज हुई 'पाकीजा' बॉलीवुड की क्लासिक बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है। 'पाकीजा' दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी के करियर की आखिरी फिल्म थी। फिल्म में मीना कुमारी के साथ अशोक कुमार और राजकुमार मुख्य भूमिका में थे। 

 
फिल्म 'पाकीजा' को कमाल अमरोही ने निर्देशत और प्रोड्यूस किया था। बीते काफी समय से 'पाकीजा' का रीमेक चर्चा में बना हुआ है। जल्द ही 'पाकीजा' का रीमेक पाकिस्तान में बनने जा रहा है। अब 'पाकीजा' के पाकिस्तानी रीमेक की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हो गया है। 
 
अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस फिल्म में माहिरा खान लीड रोल निभाएंगी। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने माहिरा खान को नहीं बल्कि एक्ट्रेस मीरा जी को मीना कुमारी के किरदार में कास्ट किया है। 
 
मीरा जी ने एक न्यूज पोर्टल समा डिजिटल से बातचीत के दौरान कहा, मैं 'पाकीजा' में मुख्य किरदार अदा करने जा रही हूं। इस प्रोजेक्ट पर हम करीब 13 सालों से काम कर रहे हैं। फाइनली मार्च से हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। पाकीजा के पाकिस्तानी रीमेक को अमेरिका की एक प्रोडक्शन कंपनी रेड लिपस्टिक प्रोड्यूस कर रही है।
 
बता दें कि पाकीजा को भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत म्यूजिकल ड्रामा में से एक माना जाता है। इस फिल्म की शूटिंग 1956 में शुरू हुई थी, लेकिन मीना कुमारी के साथ पर्सनल लाइफ में चल रही दिक्कतों के कारण कमाल अमरोही ने फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया था।
 
1969 में 'पाकीजा' की शूटिंग दोबारा से शुरू की गई लेकिन उस वक्त मीना कुमारी काफी बीमार चल रही थीं। जैसे-तैसे इस एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी की और 1972 में ये फिल्म रिलीज हो गई। बताया जाता है कि मीना कुमारी ने इस फिल्म के लिए केवल एक रुपए की टोकन फीस ली थी। 'पाकीजा' की रिलीज के 3 दिन बाद ही मीना कुमारी का निधन हो गया था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मदालसा शर्मा ने ससुर मिथुन दा के डॉग लव के बारे में की बात