सिद्धार्थ सागर ने 'द कपिल शर्मा शो' को कहा अलविदा, क्या फीस बनी वजह?
कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो से कई कॉमेडियन जुड़े और कई अलग भी हुए। अब एक और कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया है।
सिद्धार्थ सागर शो में सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह और सागर पगलेतु जैसे कई किरदार निभाते थे। सिद्धार्थ के शो छोड़ने की वजह प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की समस्या बताई जा रही है। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनकी सैलरी बढ़ाने को तैयार नहीं थे।
द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की संभावना काफी कम है।
सिद्धार्थ सागर से पहले कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और भारती सिंह भी 'द कपिल शर्मा शो' से अलग हो चुके हैं। Edited By : Ankit Piplodiya