सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padma Lakshmi recounting her horrific experience of getting raped at 16
Written By

पद्मा लक्ष्मी ने यह कह कर फैला दी सनसनी कि 16 की उम्र में उनके साथ हुआ था रेप

पद्मा लक्ष्मी ने यह कह कर फैला दी सनसनी कि 16 की उम्र में उनके साथ हुआ था रेप - Padma Lakshmi recounting her horrific experience of getting raped at 16
सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। वे कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आईं जिसमें से 'बूम' प्रमुख है। इसी फिल्म से कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 
 
पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने भयावह अनुभवों को साझा किया है और एक तरह से 'मी टू मूवमेंट' का ही हिस्सा इसे माना जाना चाहिए।

पद्मा लक्ष्मी ने लिखा है कि जब वे 16 वर्ष की थीं तब उनकी मुलाकात लॉस एंजिल्स में एक 23 वर्षीय लड़के से हुई थी। वह मेंस स्टोर्स में काम करता था। पद्मा उस समय स्कूल के बाद एक मॉल में काम करती थी। 
 
ग्रे सिल्क सूट में वह लड़का आया और पद्मा के साथ फ्लर्ट करने लगा। पद्मा को वह चार्मिंग और हैंडसम लगा और दोनों की दोस्ती हो गई। वह पद्मा की मां से भी बातें करता था। एक बार पद्मा और वह लड़का एक-दूसरे के प्रति ज्यादा ही आकर्षित हो गए।

उस लड़के को पता था कि पद्मा वर्जिन है। पद्मा नहीं जानती थीं कि वह सेक्स करने के लिए कब तैयार है इसलिए वे ज्यादा आगे नहीं बढ़े। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर उस लड़के ने पद्मा लक्ष्मी के साथ रेप किया। 
 
इस मामले में पद्मा लक्ष्मी के परिवार ने भी कोई सपोर्ट नहीं किया और पद्मा की हिम्मत भी इस बारे में खुल कर बातें करने की नहीं हुई।

पद्मा लक्ष्मी ने एक और घटना का वर्णन किया है। जब वे 7 वर्ष की थीं तब वह भारत में अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ रहने आईं। उस दौरान एक अंकल ने पद्मा लक्ष्मी के साथ घटिया व्यवहार किया था। 
 
ये भी पढ़ें
घिसे-पिटे टास्क के जरिये बोर कर रहा है बिग बॉस 12