बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. official trailer of the most awaited bollywood movie TANHAJI -THE UNSUNG WARRIOR is released
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (14:06 IST)

अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज

अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज - official trailer of the most awaited bollywood movie TANHAJI -THE UNSUNG WARRIOR is released
अजय देवगन के बड़े बजट की और महत्वाकांक्षी फिल्म 'तान्हाजी- अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 
 
फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 
 
यह फिल्म तानाजी मालूसरे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में 4 फरवरी 1670 को किया गया सर्जिकल स्ट्राइक दिखाया गया है जिसने मुगल साम्राज्य को हिला दिया था। 
 
यह फिल्म 3 डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
मेरी बीवी बोलती है, मुझे कुछ सुनाई नहीं देता : खूब हंसेंगे चुटकुले को पढ़कर