• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nyra Banerjee, Sunny Leone, One Night Stand
Written By

इस एक्ट्रेस ने नशे में किए इंटीमेट सीन्स

नायरा बैनर्जी
कुछ दिनों पहले 'वन नाइट स्टैंड' नामक फिल्म प्रदर्शित हुई। इसे सनी लियोन की फिल्म कह कर प्रचारित किया गया था, हालांकि इसमें नायरा बैनर्जी ने भी महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। वे फिल्म के हीरो तनुज वीरवानी की पत्नी बनी थी। 
तनुज और नायरा के बीच भी कुछ इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए थे। इन दृश्यों को करने के पूर्व नायरा काफी असहज थीं। उन्होंने अपनी असहजता को दूर करने के लिए नशे का सहारा लिया। नशे की हालत में ही उन्होंने इस तरह के दृश्य किए। 
 
वन नाइट स्टैंड को बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं मिले और यह फिल्म असफल रही। हालांकि नायरा के अभिनय की तारीफ हुई। 
अगले पेज पर देखिए नायरा का हॉट अंदाज