नुसरत भरूचा ने फैमिली से छुपाई थी LSD की किसिंग सीन, बोलीं- Kiss ही तो है, फीलिंग थोड़ी इंवॉल्व है
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छलांग को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे। इससे पहले दोनों दिबाकर बैनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा में काम कर चुके हैं। हाल ही में प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में आई चुनौतियों और अपनी पहली किसिंग सीन से जुड़ी बातें शेयर कीं।
नुसरत भरूचा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फैमिली को लव सेक्स और धोखा के अपने किसिंग सीन के बारे में नहीं बताया था। उन्होंने कहा, “सब कुछ नया था, किसी भी चेंज को प्यार, टाइम और केयर की जरूरत होती है और मेरी फैमिली के साथ भी ऐसा ही है। यह लव सेक्स और धोखा के साथ शुरू हुआ, जिसमें मेरा एक किसिंग सीन था। मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है लेकिन मेरी फैमिली मुझे यह सीन नहीं करने देती। इसलिए मैंने उन्हें बताया ही नहीं। सोचो, मैं एक फिल्म करने के लिए तरस रही हूं और दिबाकर बनर्जी फिल्म करने के लिए तैयार हूं लेकिन वो मुझे स्क्रीन पर किसिंग सीन करने से मना कर रहे हैं। मैंने सोचा, क्या बड़ी बात है, फीलिंग थोड़ी इंवॉल्व है उसमें!”
हालांकि, उस सीन के पीछे की टेक्निकैलिटी ने नुसरत भरूचा को बचा लिया। ड्रीमगर्ल एक्ट्रेस ने आगे बताया, “लेकिन शुक्र है वो किस फिल्म में दिखी नहीं क्योंकि कैमरा हम पर नहीं था जब वो किस हो रही थी। तो मेरी फैमिली को समझ ही नहीं आया। तो उनको पता ही नहीं चला कि था कि नहीं था कि क्या था। तो वहां पर टेक्निकैलिटी में बच गई। हालांकि, बाद में उन्हें पता चल ही गया। इतनी सालों तक थोड़ी नहीं पता चलना था। उस वक्त डांट नहीं पड़ी।”
अब बात करें फिल्म छलांग की तो राजकुमार राव-नुसरत स्टारर फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर को स्ट्रीम होगी। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना भी नजर आएंगे।