शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nitesh tiwari shows chichore film trailer in jaipur college
Written By

नितेश तिवारी ने जयपुर में कॉलेज के छात्रों को दिखाया अपनी फिल्म छिछोरे का ट्रेलर

Nitesh Tiwari
नितेश तिवारी की आगामी फिल्म छिछोरे का ट्रेलर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रिलीज किया जाएगा, क्योंकि उनकी यह फिल्म तीन दोस्त, उनकी दोस्ती और कैसे यह तिकड़ी रीयूनियन के लिए एक साथ आती है, इस पर आधारित है। ऑफिशियल रिलीज से पहले नितेश तिवारी ने जयपुर में कॉलेज के छात्रों को ट्रेलर दिखाया और वह स्वयं छात्रों के बीच मौजूद थे और सभी ने मिल कर फिल्म के ट्रेलर का आनंद लिया।


दोस्ती पर आधारित फिल्म छिछोरे के ट्रेलर को वहां मौजूद सभी छात्रों द्वारा ख़ासा पसंद किया गया है जो फिल्म की कहानी से काफ़ी हद तक जुड़ा महसूस कर रहे थे। वही, छात्रों के बीच उपस्थित निर्देशक नितेश तिवारी के जहन में भी उनके कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा हो गई जिन्हें वह बच्चों के साथ साझा करते हुए नजर आए। नितेश ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे फ़िल्म की कहानी उनकी जिन्दगी से मेल खाती है।
 
छिछोरे का निर्देशन दंगल के नितेश तिवारी द्वारा किया गया है। दंगल की रिलीज को 3 साल हो गए हैं और इस तथ्य से नकारा नहीं जा सकता कि दंगल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है जिसे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सरहाया गया है और ये ही वजह है कि फिल्म छीछोरे भी सुर्खियों के गलियारों में छाई हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' ने अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं और इसे साल 2019 की जबरदस्त हिट फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
 
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस के तले बनाई जा रही है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है, जिसे फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ साजिद नाडियाडवाला ने निर्मित किया है। फ़िल्म इस साल 30 अगस्त, 2019 को देशभर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मैगजीन के कवर पर छाया श्रद्धा कपूर का दिलकश अंदाज, फोटोशूट हुआ वायरल