गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nikhil dwivedi will produce a film on the life of mamta kulkarni
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (09:33 IST)

ममता कुलकर्णी के जीवन पर बनेगी फिल्म, पर्दे पर दिखेगा एक्ट्रेस की जिंदगी का उतार-चढ़ाव!

ममता कुलकर्णी के जीवन पर बनेगी फिल्म, पर्दे पर दिखेगा एक्ट्रेस की जिंदगी का उतार-चढ़ाव! - nikhil dwivedi will produce a film on the life of mamta kulkarni
Photo : Twitter
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है। इस पूर्व अभिनेत्री के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के राइट्स निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं।

 
खबरों के अनुसार एक सूत्र ने बताया, निखिल ने बिलाल सिद्दीकी की किताब द स्टारडस्ट अफेयर के अधिकार ले लिए हैं। यह किताब ममता कुलकर्णी के उतार-चढ़ाव भरे और घटनापूर्ण जीवन पर आधारित है। एक बॉलीवुड स्टार से लेकर कथित अंडरवर्ल्ड लिंक के जरिए 'गॉडमदर' बनने तक ममता कुलकर्णी हमेशा सुर्खियों में रही हैं।
हालांकि, निखिल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह पुस्तक निखिल के अगले प्रोडक्शन के लिए आधार का काम करेगी और निर्माता सभी औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद एक आधिकारिक घोषणा जारी करेंगे। 
 
नब्बे के दशक में अपने जोश और अलग शैली के लिए जानी जाने वाली ममता ने करण अर्जुन, बाजी और चाइना गेट जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया था। अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड से गायब होने के बाद वह केन्या के नैरोबी में बस गई है और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं। हालांकि, एक कथित ड्रग रैकेट के सिलसिले में कुछ साल पहले उसका नाम फिर से सामने आया था।