मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nikaah actress Salma Aghas daughter Zara Khan gets rape threats on Instagram; police catch 23-year-old MBA female student from Hyderabad
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (16:02 IST)

‘निकाह’ एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जारा खान को मिली रेप की धमकी, आरोपी निकली MBA की छात्रा

‘निकाह’ एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जारा खान को मिली रेप की धमकी, आरोपी निकली MBA की छात्रा - Nikaah actress Salma Aghas daughter Zara Khan gets rape threats on Instagram; police catch 23-year-old MBA female student from Hyderabad
(Photo : Instagram/Salma Agha)
‘निकाह’ फेम एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा की बेटी जारा खान को इंस्टाग्राम पर कई अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे और मौत की धमकियां भी मिल रही थीं। इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने धमकी देने वाली लड़की को पहचान लिया है। आरोपी लड़की की उम्र 23 साल है और वह हैदराबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही है।



जारा खान ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें 28 अक्तूबर से 3 नवंबर के बीच इंस्टाग्राम के जरिए रेप की धमकियां मिल रही हैं। जारा की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत ही आरोपी का पता लगा लिया।



ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बांगर ने मीडिया को बताया, “लड़की ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे और जान से मारने की भी धमकी दी। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फर्जी प्रोफाइल बना रखी है। हमने इंस्टाग्राम को इसके बारे में सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने हमारी मदद की।”



उन्होंने आगे कहा, “हमने शुक्रवार को एक नोटिस भेजा है। नोटिस देने के लिए गए अधिकारी को वह सही से जवाब नहीं दे रही थी। वह आने को भी तैयार नहीं थी। अभी एक मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाना बाकी है, क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी। वह एक सामान्य इंसान की तरह बर्ताव नहीं कर रही है।”
 
जारा खान भी सलमा आगा की तरह एक एक्ट्रेस और सिंगर हैं। वे बॉलीवुड फिल्म ‘औरंगजेब’ और ‘देसी कट्टे’ में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
‘आश्रम 3’ को लेकर प्रीति सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्या होगी कहानी