टेनेट का भारत में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड?
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसम्बर को रिलीज हुई। लगभग तीन माह पहले यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में रिलीज हो चुकी है। भारत में इसे 4 भाषाओं में लगभग 750 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया।
फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अक्टोबर से, जब सिनेमाघर खुलने की अनुमति मिली, उसके बाद से यह किसी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
कलेक्शन बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन महामारी के इस दौर में इतने कलेक्शन आना भी बेहतरीन कहा जा सकता है। फिल्म ने मुंबई में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस फिल्म को केवल बड़े शहरों में ही रिलीज किया गया है। देखना ये है कि वीकेंड पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है? इस फिल्म में भारतीय अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने भी महत्वपूर्ण रोल अदा किया है।