गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saif Ali Khan apologises and issues clarification for his statement on his character Raavan from Adipurush
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (15:07 IST)

‘रावण की मानवता’ वाली टिप्पणी पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा था

‘रावण की मानवता’ वाली टिप्पणी पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा था - Saif Ali Khan apologises and issues clarification for his statement on his character Raavan from Adipurush
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म आने से पहले ही सैफ विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने रावण का महिमामंडन करते हुए ऐसा बयान दिया कि वे लोगों के निशाने पर आ गए। उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं, अब एक्टर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

सैफ अली खान ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे यह जानकारी मिली है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान मेरी टिप्पणियों के चलते विवाद पैदा हुआ है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा कभी नहीं थी और न ही मेरे कहने का ऐसा कोई आशय था। मैं लोगों से विनम्रता माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं। भगवान राम हमेशा सत्य के प्रतीक रहे हैं और मेरे लिए हीरो रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म असत्य पर सत्य की जीत को दिखाती है और पूरी टीम इसे लेकर बिना किसी बाधा के काम करने में जुटी है।’



दरअसल, सैफ अली खान ने पिछले दिनों ‘आदिपुरुष’ को लेकर कहा था कि इसमें रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने का प्रयास किया गया है। यह बताया जाएगा कि किस तरह से रावण की ओर से सीता का अपहरण करना और युद्ध करना सही था क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन शूर्पनखा की नाक काटी थी। रावण को मानवीय बताने के उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया था।



सैफ की टिप्पणी की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के नेता रामकदम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘एक्टर सैफ अली खान ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। आदिपुरुष फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में माता सीता के अपहरण को जायज ठहराया जा सकता है। रावण के मानवीय चेहरे को दिखाया जाएगा और भगवान राम के साथ उसके युद्ध छेड़ने को जस्टिफाई किया जाएगा।



बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास भगवान राम के रोल में दिखेंगे और कृति सैनन सीता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
‘निकाह’ एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जारा खान को मिली रेप की धमकी, आरोपी निकली MBA की छात्रा