मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fardeen Khan Loses Major Weight, Plans For a Comeback
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (12:54 IST)

फरदीन खान ने वजन किया कम, वापसी के लिए तैयार

फरदीन खान ने वजन किया कम, वापसी के लिए तैयार | Fardeen Khan Loses Major Weight, Plans For a Comeback
फिल्ममेकर और अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने बतौर अभिनेता छोटी पारी खेली और फिर उनकी रूचि एकदम खत्म हो गई। उन्होंने अपने पर ध्यान देना बंद कर दिया और हैंडसम फरदीन बेहद मोटे हो गए। 
 
वर्ष 2016 में जब बढ़े हुए वजन के साथ फरदीन के कुछ फोटो सामने आए तो तुरंत वायरल हो गए। कई लोगो ने उन्हें ट्रोल किया। फरदीन भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे और उन्होंने ट्वीट किया कि वे इस पर शर्मिंदा नहीं है, लेकिन इस तरह का ट्रेंड डिस्टर्बिंग है। 
 
फरदीन के फैंस यह जान कर खुश हो सकते हैं कि एक बार फिर फरदीन वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना वजन बहुत कम कर लिया है और फिर से हैंडसम नजर आने लगे हैं। 
 
हाल ही में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में देखा गया और उसी के बाद से चर्चाएं चल पड़ी हैं कि फरदीन अभिनय की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। 
 
फरदीन की आखिरी रिलीज फिल्म 'दूल्हा मिल गया' थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी। उसके बाद से फरदीन गायब से हो गए और फिल्मी पार्टियों में भी नजर नहीं आए। 
 
46 वर्षीय फरदीन खान ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से अपनी शुरुआत की थी। जंगल (2000), प्यार तूने क्या किया (2001), खुशी (2003), देव (2004), फिदा (2004), नो एंट्री (2005), एसिड फैक्ट्री (2009) उनकी उल्लेखनीय फिल्में हैं। 
ये भी पढ़ें
नुसरत भरुचा ने 10 हॉरर फिल्में देखी लगातार और फिर सो नहीं पाईं