• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Throwback to the time when Disha Patani's Malang hotness and oomph broke the internet
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (14:18 IST)

दिशा पटानी की मलंग हॉटनेस, इन फोटो ने इंटरनेट पर मचाया था धमाल

दिशा पटानी की मलंग हॉटनेस, इन फोटो ने इंटरनेट पर मचाया था धमाल | Throwback to the time when Disha Patani's Malang hotness and oomph broke the internet
दिशा पटानी स्टारर मलंग जो इस साल रिलीज़ हुई और 2020 की सफल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 25 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। आदित्य-दिशा की जोड़ी ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के परदे पर आग लगा दी थी। 
 
यहां मलंग की दिशा पटानी की सबसे हॉट तस्वीरें हैं जिन्होंने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। 
 
लाल बिकनी अवतार में दिशा को देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए। दिशा की हॉटनेस कमाल की थी और फिगर के तो क्या कहने। 


 
मलंग के गाने में दिशा का यह सेक्सी अंदाज खूब पसंद किया गया। 


 
तीसर लुक में दिशा एक स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ हॉट शॉर्ट्स में हैं जिसे पेंडल के साथ पेयर किया गया है। 


 
एटीवी के साथ पोज़ देते हुए दिशा तेजस्वी लग रही हैं। 72 घंटों के भीतर वे इसकी सवारी करना सीख गई जिससे लोग दंग रह गए। 
 
इन सभी शानदार तस्वीरों के साथ, यह सच है, कि दिशा बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। राधे के अलावा वे एक विलेन 2 में भी नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
टेनेट का भारत में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड?