गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Preeti Sood discloses plot of Ashram season 3
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (17:13 IST)

‘आश्रम 3’ को लेकर प्रीति सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्या होगी कहानी

‘आश्रम 3’ को लेकर प्रीति सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्या होगी कहानी - Preeti Sood discloses plot of Ashram season 3
क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन को दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फैंस अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ प्रीति सूद भी हैं। दोनों सीजन में उनके रोल को काफी पसंद किया गया है। एक्ट्रेस ने अब अगले सीजन के प्लॉट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।



वेब सीरीज में अपना अनुभव शेयर करती हुई प्रीति कहती हैं, “आश्रम में काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं बॉबी सर की बहुत बड़ी फैन हूं। जब मुझे इस किरदार को निभाने का ऑफर मिला, वो मेरे लिए एक वाओ मूमेंट था। इतने प्रतिभाशाली और मेहनती स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है, लेकिन सबसे बढ़कर वह काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं और बेहद सपोर्टिव हैं। उन्होंने यह कहकर मुझे भी प्रोत्साहित किया है कि तुम बेहद अच्छी कलाकार हो, तुम काफी एक्सप्रेसिव हो।”



अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर मुझे दो शब्दों में अपने किरदार का वर्णन करना है, तो सनोबर एक साइलेंट किलर है। वह कम शब्दों में अपनी बहुत भावनाओं को व्यक्त करती है। तीसरे सीजन में हम सनोबर की कहानी का खुलासा करेंगे।”
 
‘आश्रम’ की कहानी काशीपुर वाले बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुरे कामों में लिप्त हैं। बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोएनका और अध्ययन सुमन भी हैं।
ये भी पढ़ें
धर्मेन्द्र के बारे में 50 रोचक जानकारियां