सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nidhhi Agerwal, Munna Michael, lingerie
Written By

निधि अग्रवाल ने हॉट फोटो डाला और कहा...

निधि अग्रवाल ने हॉट फोटो डाला और कहा... - Nidhhi Agerwal, Munna Michael, lingerie
निधि अग्रवाल को जानते नहीं हों तो बता दें कि इन्होंने 'मुन्ना माइकल' नामक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। वही मुन्ना माइकल जिसमें टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे। फिल्म असफल रही और निधि को भूला दिया गया। 
 
हाल ही में निधि ने इंस्टाग्राम पर एक हॉट फोटो डाला और देखते ही देखते करीब पौने दो लाख लाइक्स मिल गए। कुछ ऐसे भी थे जिन्हें यह फोटो पसंद नहीं आया। 
 
बिना मांगे सलाह देने वालों की भी कमी नहीं है। सलाह दी कि इनके बजाय एक्टिंग स्किल्स पर ध्यान दो। किसी ने कह दिया कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है। 
 
निधि ने इनको कोई तवज्जो नहीं दी और लिखा कि वे सब बातों का सामना करने के लिए तैयार हैं। 
 
वैसे वे तेलुगु सिनेमा में शुरुआत करने जा रही है जिसमें वे नाग चैतन्य के साथ नजर आएंगी। सुनने में आया है कि एक हिंदी फिल्म भी उन्हें मिल गई है।