सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar says rohanpreet singh one day drunkenly proposed to her for marriage
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (17:33 IST)

नेहा कक्कड़ का खुलासा, नशे की हालत में रोहनप्रीत ने किया था शादी के लिए प्रपोज

नेहा कक्कड़ का खुलासा, नशे की हालत में रोहनप्रीत ने किया था शादी के लिए प्रपोज - neha kakkar says rohanpreet singh one day drunkenly proposed to her for marriage
सिंगर नेहा कक्‍कड़ इस साल 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंध गईं। नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात चंडीगढ़ में 'नेहू दा व्याह' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के वक्त हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को दो महीने तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी।

 
शादी के बाद पति रोहनप्रीत के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची नेहा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि रोहनप्रीत ने नशे के हालत में प्रपोज किया था। उन्होंने साथ ही कहा कि रोहनप्रीत शुरुआत में शादी को लेकर थोड़ा झिझक रहे थे लेकिन फिर एक दिन अचानक प्रपोज कर दिया। 
 
नेहा कक्कड़ ने शो में बताया कि उनकी और रोहनप्रीत की लव स्टोरी की शुरुआत पंजाबी सिंगर के स्नैपचैट आईडी मांगने के बाद हुई थी। जब दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो नेहा ने रोहनप्रीत को स्पष्ट कर दिया कि वह शादी करने के बारे में सोच रहीं हैं और सेटल होना चाहती हैं।
 
हालांकि, रोहनप्रीत शादी को लेकर स्पष्ट नहीं थे, क्योंकि उनका 25 साल की उम्र में इतनी जल्दी शादी करने का मन नहीं था। इसके बाद दोनों ने कुछ समय के लिए बात करना बंद कर दिया, लेकिन फिर एक रात रोहनप्रीत ने नशे की हालत में नेहा को फोन किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
 
नेहा ने कहा कि रोहनप्रीत ने फोन पर बोला 'नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझे लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। अगले दिन नेहा चंडीगढ़ में दूसरा म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं तो रोहन उनसे मिलने के लिए होटल में गए।
 
रोहन ने नेहा से कहा कि कल की बात याद है?' इसके जवाब में नेहा ने कहा कि आप नशे में थे, मुझे क्यों बात याद नहीं रहेगी। यहां से नेहा को लगा कि रोहन शादी को लेकर सीरियस है। इसके बाद उन्होंने रोहन से अपनी मां से बात करने के लिए कहा और फिर दोनों एक-दूजे के हो गए।
 
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी गर्भवती होने की अफवाह को तूल दे दिया था। वह बेबी बंप के साथ नजर आई थी। हालांकि यह उनके अगले म्यूजिक वीडियो का पोस्टर था।
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना' को लेकर करण जौहर की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने भेजा समन