बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gunjan saxena controversy delhi high court summons karan johar dharma productions
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (18:08 IST)

जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना' को लेकर करण जौहर की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने भेजा समन

Janhvi Kapoor
करण जौहर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' अपनी रिलीज के समय से ही विवादों में घिरी हुई है। जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर आईएफ ने मेकर्स पर एयरफोर्स को गलत तरीके से दिखाने का विरोध किया था और अब खबरों के मुताबिक इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ याचिका दायर की है।

 
याचिका में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म में उनके गानों का फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। याचिका में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म में उनके गानों का फायदे के लिए इस्तेमाल किया है।
 
बार और बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ समन जारी किया है। हालांकि धर्मा प्रोडक्शन का कहना है कि फिल्म में परफॉर्मेंस लाइव नहीं थी इसलिए वह रॉयलटी नहीं देंगे। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 12 मार्च 2021 को है।
 
बता दें कि गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर लीड रोल में थीं और उनके साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी थे। पंकज ने जाह्नवी के पिता का किरदार निभाया था और अंगद ने भाई का। ये फिल्म पहली महिला भारतीय एयर फोर्स पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित थी।
 
ये भी पढ़ें
'स्टार परिवार करेगा वेलकम 2021', दिव्यंका-करण और मोहसिन-शिवांगी की बेजोड़ केमिस्ट्री ने मंच पर बिखेरा अपना जादू