गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neha Dhupia, Vidya Balan, Tumhari Sulu
Written By

नेहा धूपिया होंगी विद्या बालन की बॉस

नेहा धूपिया
विद्या बालन को लेकर 'तुम्हारी सुलु' नामक फिल्म बन रही है जिसमें विद्या एक आरजे की भूमिका में हैं जो देर रात को अपना काम करती है। इस फिल्म में नेहा धूपिया उनके बॉस मारिया की भूमिका अदा करेंगी। 
 
इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। सुरेश के अनुसार मारिया खूबसूरत, तेज तर्रार और सफल है। उसका महत्वपूर्ण रोल है और नेहा इस रोल के लिए फिट है। 
 
नेहा अपनी भूमिका से बेहद खुश हैं। वे बताती हैं 'मारिया मेरे जैसी है, स्वतंत्र, मस्तमौला और मजबूत।' फिल्म के निर्देशक सुरेश की तारीफ करते हुए वे कहती हैं कि सुरेश विज्ञापन की दुनिया से हैं और उनकी सोच स्पष्ट है कि वे क्या चाहते हैं। 
 
इस फिल्म के जरिये पहली बार नेहा को विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। वे कहती हैं 'विद्या के काम का मैं सम्मान करती हूं। हम कई बार मिले भी हैं, लेकिन स्क्रीन शेयर करने का यह पहला अवसर है। स्क्रिप्ट हमने साथ ही पढ़ी है और कई बार गंभीर सीन में हम हंसते भी हैं।' 
 
नेहा इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू करेगी। उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। मानव कौल इस फिल्म में विद्या के पति के रोल में हैं। भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और शांति शिवराम द्वारा निर्मित 'तुम्हारी सुलु' इस वर्ष एक दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
सलमान की ट्यूबलाइट के 2 शानदार फोटो... सलीम ने सुझाई कैचलाइन