• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nayanthara film annapoorani lands in trouble fir filed in jabalpur
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (14:25 IST)

भगवान श्रीराम के अपमान का आरोप, नयनतारा के खिलाफ जबलपुर में FIR दर्ज

'अन्नपूर्णी' को हिंदू विरोधी बताते हुए दर्ज करवाई गई पूरी स्टारकास्ट के खिलाफ एफआईआर

nayanthara film annapoorani lands in trouble fir filed in jabalpur - nayanthara film annapoorani lands in trouble fir filed in jabalpur
  • फिल्‍म निर्माताओं के खिलाफ जबलपुर में एफआईआर दर्ज
  • एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ भी एफआईआर 
  • भगवान श्रीराम का अपमान करने का आरोप
annapoorani movie controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहा है। 
 
बीते दिनों शिव सेना के नेता रह चुके रमेश सोलंकी ने फिल्म 'अन्नपूर्णी' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस फिल्म में हिंदू समुदाय की भावना को आहत किया गया है। मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया है। 
वहीं अब फिल्म की लीडर एक्ट्रेस नयनातारा, निर्माता-निर्देशक समेत पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्यप्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई है। 
 
हिन्दू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि फिल्म 'अन्नपूर्णी' में कई ऐसे दृश्य हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है। फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्रीराम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे। संगठन ने जबलपुर के थाना ओमती में फिल्म को‍ हिंदू विरोधी बताते हुए निर्मात-निर्देशक समेत पूरी स्टारकास्ट के लिखाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
 
पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 और 34 के तहत निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, रविन्द्रन, पुनीत गोईका, नयनतारा, सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।