• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nana Patekar seen in an important role in Vanvaas said the story of the film touched my heart
Last Updated : शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (12:16 IST)

वनवास में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं नाना पाटेकर, बोले- फिल्म की कहानी दिल को छू गई

Nana Patekar seen in an important role in Vanvaas said the story of the film touched my heart - Nana Patekar seen in an important role in Vanvaas said the story of the film touched my heart
'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा अब अपनी नई फिल्म 'वनवास' के साथ एक और इमोशनल और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं। 
 
'गदर : एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जानें वाले अनिल शर्मा ने इस इमोशनल ड्रामा को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने के साथ ही लिखा भी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
 
फिल्म वनवास में लीड रोल निभा रहे नाना पाटेकर ने कहा, जब भी मैं कोई फिल्म देखने जाता हूं, यदि मुझे स्क्रीन पर दिख रहे किरदारों से जुड़ाव महसूस होता है, तो वो फिल्म पर्सनल लगने लगती है। ऐसा लगता है जैसे वो कहानी हमारे साथ है। इसी तरह की फिल्म वनवास है।
 
उन्होंने कहा, यह जुड़ाव इतना गहरा होगा कि ये हर घर की कहानी लगने लगेगी। जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो मुझे बहुत अंदर से छू गई। एक आम इंसान के तौर पर, ये मुझे बहुत पसंद आई। इसमें कुछ खास नहीं है, बस अपनी पुरानी यादों को याद करने और उन्हें जिंदगी में लाने की ज़रूरत है।
 
अनिल शर्मा ने कहा है कि वनवास उनके लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवारिक रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित है। यह फिल्म उन इमोशंस को दिखाती है, जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर छिपा कर रखते हैं। ये सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि परिवार, सम्मान और अपनापन की असली समझ की एक यात्रा है। 
 
उन्होंने कहा, नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, और राजपाल यादव ने अपने किरदारों में बेमिसाल गहराई और सच्चाई डाली है। मैं दर्शकों द्वारा सिल्वर स्क्रीन पर इन परफॉर्मेंस देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
 
अनिल शर्मा द्वारा लिखी, निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
राज कपूर : सिनेमा के दिग्गज जिन्होंने वैश्विक सिनेमा को किया प्रेरित