बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nahle Pe Dahla, Bhojpuri Movie News
Written By

भोजपुरी फिल्म 'नहले पे दहला' अगस्त में होगी रिलीज़

भोजपुरी फिल्म 'नहले पे दहला' अगस्त में होगी रिलीज़ - Nahle Pe Dahla, Bhojpuri Movie News
माँ केला देवी फिल्म्स द्वारा निर्मित धीरेन्द्र चौबे की भोजपुरी फिल्म 'नहले पे दहला' अगस्त में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है क्योंकि फिल्म बड़े पैमाने पर बनी है। इसमें पवन सिंह, तनुश्री, गुंजन पंत, अनारा गुप्ता, सीमा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। 
धीरेन्द्र चौबे कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म दे चुके हैं और हर बार कुछ न कुछ नया उनकी फिल्मों में दर्शकों को देखने को मिलता है। धीरेन्द्र चौबे ने 'नहले पे दहला' के बारे में बताया 'फिल्म के बारे में जितना बताऊं उतना कम है। नामचीन कलाकारों के साथ-साथ यह फिल्म भोजपुरी भाषा में बनने वाली सबसे ज्यादा बजट की फिल्म है।'
 
इस फिल्म का निर्देशन अरविन्द चौबे ने किया है।