मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naga chaitanya and sobhita dhulipalas wedding preps begin photos viral
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (15:56 IST)

दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला ने शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

naga chaitanya and sobhita dhulipalas wedding preps begin photos viral - naga chaitanya and sobhita dhulipalas wedding preps begin photos viral
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला संग नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं। अगस्त 2024 में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई रचाई थी। वहीं अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। 
 
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो गई है। शोभिता धुलिपाला ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान की तस्वीरें पोस्ट की है।
 
प्री-वेडिंग तस्वीरों में शोभिता साउथ ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। वह ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। शोभिता की साड़ी पर गोल्ड कढ़ाई और ग्रीन बॉर्डर से तैयार किया गया है। साड़ी के साथ शोभिता ने क्रीम कलर का ब्लाउज कैरी किया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

शोभिता धुलिपाला ने ग्लॉसी मेकअप, बालों की चोटी और ढ़ेर सारी गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने बालों का गजरा लगाया हुआ है। तस्वीरों में वह शादी की रस्में निभाती दिख रही हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान, और आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई है।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली साथ साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। सामंथा से अलग होने के बाद से ही नागा, शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इस दिन होगा गो नोनी गो का भव्य प्रीमियर