गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan made a appearance at alan walker concert video goes viral
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (12:42 IST)

एलन वॉकर के कॉन्सर्ट पर पहुंचे कार्तिक आर्यन, स्टेज पर किया भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म

kartik aaryan made a appearance at alan walker concert video goes viral - kartik aaryan made a appearance at alan walker concert video goes viral
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों की तरफ से बहुत प्यार मिला। कार्तिक इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। 
 
इसी बीच कार्तिक आर्यन ने मुंबई आयोजित में इंटरनेशनल सिंगर एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंच कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। कार्तिक आर्यन ने इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कार्तिक आर्यन जैसे ही स्टेज पर एंट्री करते हैं, फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। 
 
कार्तिक स्टेज पर भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म भी करते हैं। कार्तिक एलन को हिंदी भी सिखाते हैं। एलन हिंदी में कहते हैं, 'ये दिवाली भूल भुलैया वाली।' वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'रूह बाबा और एलन वॉकर।'
 
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। 'भूल भुलैया 3' इस दीवाली यानी 1 नवंबर को ग्रैंड रिलीज में लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
कभी दिन के 120 रुपए कमाती थीं मोनालिसा, कड़े संघर्ष के बाद बनाई इंडस्ट्री में पहचान