• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Munawar Faruqui Gets Married For The Second Time know about his new wife Mehzabeen Coatwala
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2024 (16:15 IST)

मुनव्वर फारूकी ने रचाई दूसरी शादी, कौन हैं बिग बॉस 17 विनर की नई दुल्हन?

Munawar Faruqui Gets Married For The Second Time know about his new wife Mehzabeen Coatwala - Munawar Faruqui Gets Married For The Second Time know about his new wife Mehzabeen Coatwala
Munawar Faruqui Second Marriage: 'बिग बॉस 17' विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि तबीयत खराब होने की वजह से मुनव्वर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अब मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी को लेकर खबें सामने आने लगी है। 
 
बताया जा रहा है कि मुनव्वर ने 10-12 दिन पहले दूसरे शादी रचा ली है। इस शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'जी हां, मुनव्वर ने शादी कर ली है। वो ये सब अंदर ही दबाकर रखना चाहते हैं इसलिए उन दोनों की कोई खास फोटो भी नहीं मिलेगी आपको।' 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुनव्वर ने 10-12 दिन पहले शादी की थी। उनकी शादी में परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद मुनव्वर अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपनी शादी एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के आईटीसी मराठा में शादी की है। 
 
कौन हैं मुनव्वर की दूसरी पत्नी
खबरों के अनुसार मुनव्वर फारूकी की दूसरी पत्नी का नाम महजबीन कोटवाला है, जो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। दोनों की शादी में महज 100 लोग शामिल हुए थे, जिसमें से 50 दूल्हे की तरफ से और 50 दुल्हन की तरफ से थे। हालांकि मुनव्वर की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। 
बता दें कि कि मुनव्वर फारूकी पहले से तलाकशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं। मुनव्वर ने साल 2017 में जैस्मिन से थी। दोनों का साल 2022 में तलाक हो गया था। इसके अलावा मुनव्वर का नाम कई लड़कियों संग जुड़ चु्का है। 
ये भी पढ़ें
दो दोस्तों का मजेदार चुटकुला : आज के आम भारतीय नागरिक की चिंता क्या है ?