• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. munawar faruqui confirms not participating in khatron ke khiladi 12
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (15:12 IST)

'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं होंगे मुनव्वर फारूकी, बोले- कुछ वक्त के लिए अकेले रहना है

Khatron Ke Khiladi 12
कंगना रनौट का रियलिटी शो 'लॉक अप' जीतने के बाद मुनव्वर फारूखी सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते काफी दिनों से खबर आ रही थी कि मुनव्वर अब रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगे। लेकिन अब खुद मुनव्वर फारूखी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

 
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते बताया है कि वह खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने लिखा, दोस्तों, कुछ कारण से मैं 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बन पाउंगा। मुझे माफ करना। यकीन मानो मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है।
 
उन्होंने लिखा, आप सब निराश हो, लेकिन नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है। एंटरटेनमेंट आता रहेगा, बस कुछ वक्त के लिए अकेले रहना है। 
 
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शुरुआत 2 जुलाई से होगी। इसकी शूटिंग केपटाउन में चल रही है। इस शो में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार कालिया सहित कई सेलेब्स नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी 'भूल भुलैया 2'