'आश्रम 3' एक्टर दर्शन कुमार ग्लोबल वेलनेस अवॉर्ड पर आए नजर, विद्युत जामवाल ने भी किया इस नेक काम को सलाम
एक दिन उस पल के लिए, जिसे जीककर, जीवन खुशियों से भर सकता हैं। एक कोशिश, उस नेक काम के लिए जिसे तन, मन और आत्मा तीनो एक होकर जिंदगी को बैलेंस बना दें। जी हां, मौका हैं ग्लोबल वेलनेस अवॉर्ड को जीने का, एक सामाजिक जागरूकता को प्रमोट करने का जहां पर जीवन को सुखी और सफल बनाने के लिए फिट रहना और हेल्थी रहना कितना जरूरी हैं ये बताया गया।
जहां पर आश्रम सीरीज के उजागर सिंह यानी कि दर्शन कुमार अवॉर्ड लेने आए जो हमेशा हेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देते हैं और अपने आप को फिट रखते हैं। वही एक्शन मास्टर विद्युत जामवाल भी इस नेक काम मे अपना योगदान देते नजर आए। विद्युत को भी ग्लोबल वेलनेस अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। क्योंकि जहां हेल्थ और फिटनेस की बात आती हैं विद्युत जामवाल का चेहरा नजर आता हैं जो लोगो में हमेशा से स्टे फिट और बी हेल्थी रहने के फंडे पर जोर देते हैं।
ग्लोबल वेलनेस अवॉर्ड की ब्रांड एम्बेसडर रेखा चौधरी ने इस मौकों को सेलिब्रेट किया जहां पर उन्होंने जीवन को फिट रखने के बातों से लोगो को जागृत किया। मुंबई के राज भवन में ये अवॉर्ड फंक्शन संपन्न हुआ और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से अवॉर्डीस को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस मौके पर सोनाली सिंह, फारूक कबीर, आकांशा सिंह जैसी तमाम हस्तियां मौजूद थी जिन्हें गवर्नर के हाथों सम्मान दिया गया।