शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mumtaz to be seen in sanjay leela bhansali series heeramandi photo goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (16:23 IST)

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में काम करेंगी मुमताज! वायरल हो रही तस्वीर से लग रहे कयास

Sanjay Leela Bhansali
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' की तैयारियों में जुट हैं। 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हीरामंडी में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

 
हाल ही में मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में मनीषा कोइराल के साथ संजय लीला भंसाली और मुमताज नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि मुमताज 45 साल द स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने लिखा है, 'लेजेंड्स की कंपनी में। मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है। मेरा चेहरा सबकुछ बयां कर रहा है।' 
 
बीते दिनों खबरें आई थीं कि मुमताज ने 'हीरामंडी' ऑफर का ऑफर ठुकरा दिया है। मुमताज ने कहा था कि उन्हें इसमें डांस करना पड़ेगा और पति इसकी इजाजत नहीं देंगे। अब इस तस्वीर ने एक बार फिर इस बात को हवा दे दी है कि मुमताज ने 'हीरामंडी' में काम करने के लिए शायद हामी भर दी है।
 
'हीरामंडी' की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान वैश्याओं की जिंदगी पर होगी। संजय लीला भंसाली का यह बहुत ही पुराना प्रोजेक्ट है और वह इसे पिछले 12 सालों से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति देखने को मिलेगा।
 
ये भी पढ़ें
'लाइगर' का गाना 'अकड़ी पकड़ी' रिलीज, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का दिखा धमाकेदार अंदाज